Documents Required for Child Care Leave UP Primary || Primary Ka Master || चाइल्ड केयर लीव के लिए आवश्यक दस्तावेज || Balya Dekhbhal Awakash Hetu Aawashyak Documents
1. बाल्य देखभाल अवकाश अधिकार के रूप में नहीं माँगा जा सकेगा। कोई कर्मचारी बिना पूर्व स्वीकृति के बाल्य देखभाल अवकाश पर नहीं जा सकेगा।
2. बाल्य देखभाल अवकाश विशिष्ट परिस्थितियों यथा बीमारी तथा परीक्षा आदि में देखभाल हेतु संतान की उम्र 18 वर्ष होने की अवधि तक सम्पूर्ण सेवाकाल में देय होगा।
3. बाल्य देखभाल एक कैलेण्डर वर्ष के दौरान 03 बार से अधिक नही दिया जायेगा।
4. बाल्य देखभाल अवकाश 15 दिनों से कम के लिए नही दिया जायेगा।
5. जिन सरकारी महिला कर्मचारी के 03 जीवित बच्चे है उनको बाल्य देखभाल अवकाश 02 सबसे बड़े बच्चों के लिए अनुमन्य होगा।
Documents Required for Child Care Leave
(बाल्यदेखभाल अवकाश हेतु आवश्यक दस्तावेज)
1. प्रार्थनापत्र
2. निर्धारित प्रारूप पर फोटोयुक्त आवेदनपत्र
3. बच्चे की बीमारी / अस्वस्थता का डॉ० द्वारा मेडिकल सर्टिफिकेट
5. एफ़िडेविड / ई - स्टाम्प
Also Read :- Child Care Leave (CCL) in up Basic Education Department || बाल्यदेखभाल अवकाश स्वीकृत हेतु प्रावधान।
Also Read :- मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अवकाशों की स्वीकृति हेतु संलग्न किये जाने वाले प्रपत्रों का विवरण (Documents Required for Maternity Leave, Child Care Leave and Medical Leave to be uploaded on Manav Sampada)
Also Read : - क्या परिषदीय अध्यापकों को Half Day Leave ( अर्ध दिवस अवकाश ) देय है? || क्या 1 दिन के अवकाश हेतु मेडिकल प्रमाण पत्र (Medical Certificate) की आवश्यकता होती है?
🔥The dECOdER Blog🔥
Tags :: Child Care Leave Application, Child Care Leave Rules, Child Care Leave Latest Order, Child Care Leave for UP Primary Teachers, बाल्य देखभाल अवकाश बेसिक शिक्षा विभाग, Balya Dekhbhal Awakash Primary Ka Master, Balya dekhbhal kitne din ka milta hai, balya dekhbhal awakash kaun swikrit karta hai, balya dekhbhal awakash kitni bar le sakte hain
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।