मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से
ऑनलाइन अवकाशों की स्वीकृति
हेतु संलग्न किये जाने वाले प्रपत्रों का विवरण
➭ शासन / उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कार्यालयों / विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को उनके द्वारा लिये जाने वाले अवकाशों की स्वीकृति मानव सम्पदा पोर्टल ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से समयार्न्तगत की जा रही है। ऑनलाइन अवकाश स्वीकृति के समय यह देखने में पाया गया कि कतिपय शिक्षक / शिक्षिका / कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन अवकाश प्रेषण में अवकाश से सम्बन्धित समस्त आवश्यक पत्राजात संलग्न नहीं किये जा रहे हैं जिससे उनके द्वारा लिये जाने वाले अवकाश की नियमानुसार स्वीकृति नहीं हो पा रही है।अवकाश हेतु संलग्न किये जाने वाले प्रपत्रों का विवरण निम्नवत् है-
A) मातृत्व अवकाश हेतु आवश्यक पत्राजात :-
I. निर्धारित प्रारूप पर फोटोयुक्त प्रार्थना पत्र।
II. फोटोयुक्त नोटरी शपथपत्र जिसमें होने वाले बच्चे एवं पूर्व के बच्चों (यदि हो तो) का स्पष्ट उल्लेख जन्मतिथि सहित किया जाय एवं जन्म प्रमाण पत्र संलग्न किया जाए।
III. अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट / पंजीकृत डाक्टर की परामर्श रिपोर्ट जिसमें ई०डी०डी० दर्शायी गयी हो संलग्न की जाए।
B) बाल्य देखभाल हेतु आवश्यक पत्राजात :-
I. निर्धारित प्रारूप पर फोटोयुक्त प्रार्थना पत्र।
II. फोटोयुक्त नोटरी शपथपत्र जिसमें समस्त बच्चों का उल्लेख करने के साथ-साथ जिस बच्चे हेतु अवकाश लिया जा रहा है उसकी जन्मतिथि का उल्लेख अवकाश लिये जाने का कारण एवं आवेदित तिथि का स्पष्ट अंकन किया जाय। बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र संलग्न किया जाय।
C) चिकित्सीय अवकाश :-
I. निर्धारित प्रारूप पर फोटोयुक्त प्रार्थना पत्र।
II. पंजीकृत डाक्टर का चिकित्सीय प्रमाणपत्र।
➭ कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं / कर्मचारियों / शिक्षामित्र / अनुदेशक को उपरोक्तानुसार आवश्यक प्रपत्रों को संलग्नकर शासनादेश में निहित व्यवस्थानुसार अवकाश आवेदन करें।
🔍 इसे भी देखें :- मातृत्व अवकाश हेतु आवश्यक दस्तावेज़ों के प्रारूप।
इसे भी देखें (See also) :-
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।