कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अलीगढ़
पत्रांक : जि०बे0शि0अ0/549-50/2022-23, दिनांक : 11 मई 2022
समस्त एस०आर०जी० / ए०आर०पी०,
जनपद, अलीगढ़।
विषयः- एस०आर०जी० / ए०आर०पी० द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान अध्यापक / अनुदेशक/शिक्षामित्र उपस्थिति पंजिका के अवलोकन किये जाने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक इस कार्यालय के पत्रांक 543-44 / 2022-23, दिनांक 11.05.2022 का संदर्भ ग्रहण करें, जो कि एस०आर०जी० / ए०आर०पी० सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान द्वारा अध्यापक / अनुदेशक / शिक्षामित्र उपस्थिति पंजिका का अवलोकन के संबंध में है। अवगत कराना है इस कार्यालय के पत्रांक / ARP कार्य एवं दायित्व / 1718-27 / 2020-21, दिनांक 27.11.2021 (प्रति संलग्न) के बिन्दु संख्या प्रथम पर अंकित है
सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान ए०आर०पी० / एस०आर०जी० द्वारा केवल प्रेरणा गुणवत्ता ऐप में भरने हेतु अध्यापक उपस्थिति पंजिका को अवलोकित करेंगे। ए०आर०पी० / एस०आर०जी० द्वारा अध्यापक उपस्थिति पंजिका में किसी भी प्रकार की टिप्पणी अथवा हस्ताक्षर नहीं करेंगे।
अतः उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है भविष्य में किसी एस०आर०जी० / ए०आर०पी० द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान अध्यापक / अनुदेशक / शिक्षामित्र उपस्थिति पंजिका के अवलोकन के उपरान्त उपस्थिति पंजिका में किसी भी प्रकार की टिप्पणी अथवा हस्ताक्षर नही किये जायें, भविष्य में यदि ऐसी स्थिति अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आती है तो उस दशा में प्रकरण को गम्भीरता से लिया जायेगा।
संलग्नक - यथोपरि
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
अलीगढ़
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।