एकेडमिक रिसोर्स पर्सन(ARP)
Academic Resource Person in UP Basic Education || ARP in UP Primary Schools
👉 कार्यकाल (ARP Ka Karyakal) - एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) का कार्यकाल 01 वर्ष हेतु निर्धारित होगा। प्रत्येक वर्ष परफारमेन्स अप्रेजल (performance appraisal) के आधार पर जनपदीय चयन समिति द्वारा अनुमोदन के पश्चात् इनका नवीनीकरण किया जायेगा। अधिकतम 03 वर्ष के पश्चात् पुन: चयन की प्रक्रिया की जायेगी।
👉 अर्हता (ARP Pad Hetu Arhata) - एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) पद पर चयन के लिए अर्हता निम्नवत् है -
1- वांछित विषय में स्नातक उपाधि के साथ अध्यापक प्रशिक्षण योग्यता हो ।
2- परिषदीय प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षण का कम से कम 05 वर्ष का शिक्षण अनुभव हो ।
3- सेवा निवृत्त होने में न्यूनतम 10 वर्ष हों।
4- किसी भी प्रकार की जाँच गतिमान न हो और न ही पूर्व में किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी हो।
👉 विषयवार वांछित योग्यता (Subject Wise Desired Qualification for ARP) - विषयवार वांछित योग्यता निम्नवत् है -
1- हिन्दी विषय के चयन हेतु कला संवर्ग में स्नातक में अन्तिम वर्ष में हिन्दी अनिवार्य है।
2. गणित विषय के चयन हेतु भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित पी०सी०एम० संवर्ग से अनिवार्य है।
3- विज्ञान विषय के चयन हेतु जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जेड०बी०सी० संवर्ग से अनिवार्य है।
4 सामाजिक अध्ययन विषय के चयन हेतु कला संवर्ग में निर्धारित विषय समाज शास्त्र, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, सैन्य विज्ञान, सांख्यिकी, कृषि।
5- अंग्रेजी विषय के चयन हेतु कला संवर्ग में स्नातक के अन्तिम वर्ष में अंग्रेजी अनिवार्य है।
🔥 The dECOdER Blog 🔥
Tags : Who is ARP in UP Primary Schools, प्राइमरी स्कूल में ए०आर०पी० कौन है, ARP का चयन कैसे होता है, How is ARP Appointed, ARP Ki Yogyata Kya Hoti Hai, ARP का कार्यकाल कितना होता है, ARP Ka Karyakal Kitna Hota Hai?
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।