
मूल्यांकन
कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा / मूल्यांकन व्यवस्था लागू करने के संबंध में दिशा-निर्देश - पत्र सं0 डी0ई0 / 30नि0प्रा0/2155/2015-16 दिनांक 29-04-2015 का कृपया सदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से कक्षा 1 से 8 तक के छात्र / छात्राओं एवं शिक्षकों में पठन- पाठन एवं मूल्यांकन के प्रति गम्भीरता के दृष्टिगत परीक्षा / मूल्यांकन व्यवस्था लागू करने के संबंध में दिशा- निर्देश कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। उल्लेखनीय है कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के आलोक में राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली-2011 के प्रख्यापन के उपरान्त 6 से 14 वर्ष की आयु के छात्र / छात्राओं को प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने तक कोई बोर्ड परीक्षा की बाध्यता समाप्त कर दिये जाने के परिणामस्वरूप छात्र / छात्राओं में पठन-पाठन के प्रति एवं शिक्षकों में मूल्यांकन के प्रति उत्पन्न हो रही शिथिलता एवं शिक्षा की गुणवत्ता के उन्नयन के दृष्टिगत प्रारम्भिक शिक्षा में विद्यार्थियों के सतत मूल्यांकन की व्यवस्था निम्नानुसार होगी-



✔ कक्षा-5 तथा कक्षा-8 की वार्षिक परीक्षा को छोड़कर अन्य शेष कक्षाओं की सत्र परीक्षाओं, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा ही किया जायेगा।
✔ कक्षा-5 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत संसाधन कन्द्र पर कराया जायेगा और इन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत के अन्तर्गत स्थित दूसरे विद्यालय के अध्यापकों द्वारा किया जायेगा।
✔ कक्षा-8 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कराया जायगा और इन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लाक के अन्तर्गत स्थित दूसरे विद्यालय के अध्यापकों द्वारा किया जायेगा।
2 Comments
इसे थोड़ा सा और अपडेट कर दो भाई इसमें सभी छात्र छात्राओं के नाम रोल नंबर और उनके विषयों में प्राप्तांक डालकर कंप्लीट रूप से प्रिंट किया जा सके
ReplyDeleteपूरा अपडेट कीजिये ताकि सब भर कर प्रिंट लिया जाय हाथ से लिखना न पड़े
ReplyDelete📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।