उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जूनियर बेसिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं की पदोन्नति हेतु काउन्सलिंग के सबंध में | Regarding counseling for promotion of teachers working in Junior Basic School under Uttar Pradesh Basic Shiksha Parishad
🚩 प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, में काउन्सलिंग हेतु दो-दो पत्रावलियों सहित उपस्थित होने हेतु अपने स्तर से निम्नलिखित अभिलेखों के साथ भेजना सुनिश्चित करें।
1. समस्त अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र।
2. स्नातक अक पत्र एवं प्रमाण पत्र।
3. प्रशिक्षण योग्यता अक पत्र एवं प्रमाण पत्र।
4. मौलिक नियुक्ति आदेश एवं प्रथम कार्यभार ग्रहण चार्ज रिपोर्ट।
5. अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण की स्थिति में सचिव द्वारा निर्गत आदेश।
6. प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक टी०ई०टी०।
7. मृतक आश्रित नियुक्ति की स्थिति में प्रशिक्षण पूर्ण करने का आदेश।
8. मानव सम्पदा ई-सर्विस बुक।
📌 जो अध्यापक पदोन्नति का लाम लेना नहीं चाहते है वे इस आशय का शपथ पत्र लाये की वे पदोन्नत नही होना चाहते है एवं भविष्य में कभी भी पदोन्नति का दावा नहीं करेंगे।
📌 जो शिक्षक/शिक्षिकाये काउन्सलिंग में अनुपस्थित रहेंगे तो यह माना जायेगा कि वह पदोन्नति का लाभ लेना नही चाहते है एवं भविष्य में उन्हें कभी भी पदोन्नति का लाम नहीं दिया जायेगा।
🔥The dECOdER Blog🔥
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।