ऐसे शिक्षक जो चिकित्सकीय अवकाश / बाल्य देखभाल अवकाश / मातृत्व अवकाश पर थे तथा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण / अंतः जनपदीय में स्थानांतरित हुए हैं। कैसे ज्वाइन करेंगे, देखें।
ऐसे शिक्षक जो चिकित्सकीय अवकाश या बाल्य देखभाल अवकाश पर थे तथा अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में एक जनपद से दूसरे जनपद में स्थानांतरित हुए हैं, के संबंध में निर्देशित किया जाता है, कि ऐसे शिक्षकों को अवकाश की अवधि से पूर्व ही ज्वाइन करने हेतु मानव संपदा पोर्टल पर अर्ली ज्वाइनिंग रिक्वेस्ट (Early Joining Request ) के रूप में आवेदित करना है। मानव संपदा पोर्टल पर अर्ली जॉइनिंग (Early Joining) कराते हुए ऐसे शिक्षकों को स्थानांतरित जनपदों के लिए रिलीव किया जा सकेगा तथा मानव संपदा पोर्टल पर उनके द्वारा उपयोग ना की जा सकी छुट्टियां स्वतः जमा कर दी जाएंगी। उनके द्वारा नवीन जनपद में इस तरह बचे हुए मातृत्व अवकाश बाल्य खभाल अवकाश को पूर्व स्वीकृत अवकाश आदेश (Leave Order) एवं पूर्व जनपद से रिलीविंग (Releving) आदेश के आधार पर पुनः बची हुई अवकाश अवधि हेतु आवेदन कर स्वीकृति के उपरांत उपभोग किया जा सकेगा।
इसे भी देखें :- बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को देय विभिन्न अवकाशों की प्रक्रिया के सरलीकरण के संबंध में | Shapath Patra / Affidavit | Medical Certificate | CCL Max 30 Days | Earned Leaves | Pratikar Awakash | Adhyayan Awakash
🔥The dECOdER Blog 🔥
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।