Prerna DBT : आधार नामांकन पर्ची (रिसिप्ट) से आधार नंबर प्राप्त करने का तरीका | How to get Aadhar Number from Aadhar Enrollment Slip (Receipt)
यह सूचना ब्लॉक स्तर पर बनाए गए हेड मास्टर / इंचार्ज व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें जिससे जिन बच्चों का आधार बनने के उपरांत अभी तक उनको नहीं प्राप्त हुआ है उनका निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा आधार संख्या आप प्राप्त कर सकते हैं एवं डीबीटी ऐप पर उस बच्चे का आधार अपडेट कर दे।
आधार पर्ची (रिसिप्ट) से आधार नंबर प्राप्त करने का तरीका--
1 . सर्वप्रथम किसी भी मोबाइल से 1947 पर कॉल कीजिए।
2. हिन्दी भाषा चयन के लिए 1 दबाइए।
3. आधार स्थिति जानने के लिए 1 दबाइए।
4. उधर से कंप्यूटर आपसे 14 अंक का एनरोलमेंट नंबर दर्ज करने को बोलेगा पर्ची के बाएं तरफ 14 अंक का इनरोलमेंट नंबर दिया है उसे डायल कीजिए।
5. अब वह आपसे तारीख व समय दर्ज करने को कहेगा जो पर्ची के दाएं तरफ दिया हुआ है उसे दर्ज कीजिए।
6. उस पर्ची से अगर आधार नहीं जेनरेट हुआ होगा तो वह आपको बता देगा की आधार अभी नहीं बना है।
7. अगर आधार उस पर्ची से जेनरेट हो चुका है तो वह आपको बताएगा की आधार बन चुका है । आधार नम्बर जानने के लिए पिन कोड दर्ज करें।
8. आप पर्ची पर जो पिन कोड छपा होगा वही पिन कोड डायल ( दर्ज ) कीजिए।
9. अब वह आपको उस पर्ची का आधार नम्बर बताएगा जिसे आप नोट कर लेंगे।
बाकी उस आधार की डिटेल्स पर्ची वाली ही रहेंगी।
🔥The dECOdER Blog🔥
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।