आधार नामांकन स्लिप की मदद से किसी भी मोबाइल नम्बर से आधार नम्बर (Aadhar Number) कैसे पता करें || How to find Aadhar Number from any Mobile Number with the help of Aadhar Enrolment Slip
![]() |
BDT Aadhar Verification / आधार वेरिफिकेशन संबंधी
▪️वर्तमान में आधार नामांकन प्रक्रिया के अन्तर्गत छात्र / छात्राओं द्वारा नया आधार बनवाये जाने पर उनके पास से एनरोलमेन्ट स्लिप का प्रिंट आउट प्राप्त कर लें।
▪️कस्टमर केयर टेलीफोनिक प्रक्रिया से शिक्षक बच्चे का आधार नम्बर प्राप्त कर सकते हैं।
▪️किसी भी साइबर कैफे जाने या आधार से लिंक मोबाइल नम्बर की कोई आवश्यकता नहीं है। शिक्षक साथी अपने मोबाइल नम्बर से आधार सेवा केन्द्र के टॉल फ्री नम्बर 1947 पर कॉल कर 14 अंको का एनरोलमेन्ट नम्बर एवं उसके पश्चात 14 अंकों का दिनांक व समय एवं उसके पश्चात पिन कोड दर्ज कर आधार नम्बर प्राप्त कर सकते हैं। उक्त डेटा बच्चे की एनरोलमेंट स्लिप में उपलब्ध रहेगा।
नोट - शेष जानकारी बच्चे का नाम, जन्मतिथि, C/O आदि नामांकन पर्ची से देखकर आसानी से DBT APP में आधार वेरीफाई कर सकते हैं। विडीओ देखें —
साभार : Massab Ki Pathshala
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।