मानव संपदा पोर्टल पर रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित करने के संबंध में ।

 

मानव संपदा पोर्टल पर रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित करने के संबंध में - 



प्रेषक,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उoप्रo, लखनऊ ।

सेवा में,
श्री ए0के0 रावत,
वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, 
एनआईसी योजना भवन
लखनऊ ।

पत्रांक : महा०नि० / एम.आई.एस./ पे - रोल / 2022-23 दिनांक 17 अगस्त, 2022 

विषय - मानव संपदा पोर्टल पर रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित करने के संबंध में।

महोदय,

सूच्य है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालयों के शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान तथा अवकाश प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता व गति आयी है सेवा संबंधी प्रकरणों के निस्तारण की व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाए जाने हेतु आवश्यक है कि सेवा संबंधी अन्य विषयों को भी पूर्णतया ऑनलाइन तथा मानवीय हस्तक्षेप रहित करते हुये मानव संपदा पोर्टल पर के माध्यम से व्यवहृत किया जाए। इस संबंध में मानव संपदा पोर्टल में रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित करते हुए उसके अंतर्गत निम्नलिखित बिंदुओं पर प्राविधान किए जाने की आवश्यकता है

1. सामान्य भविष्य निधि से अग्रिम (Advance) आहरण:

STEP 1 आवेदक -
  • अग्रिम का प्रकार (ड्रॉपडाउन से)
  1. स्थाई 
  2. अस्थाई
  • आवेदित धनराशि अंकित करें।
  • आहरण का उद्देश्य अंकित करें। (ड्रॉपडाउन से )
  1. गृह निर्माण 
  2. पुत्र / पुत्री की उच्च शिक्षा 
  3. पुत्र / पुत्री का विवाह
  4. स्वयं / पति / पत्नी / आश्रित (माता / पिता / पुत्र / पुत्री) का इलाज अन्य अंकित करें
  5. आहरण के उद्देश्य सम्बन्धी साक्ष्य अपलोड करें।
  6. आहरण सम्बन्धी आवेदन पत्र (निर्धारित प्रारूप पर ) अपलोड करें।
आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा । आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी -
  • अग्रसारित।
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी)
खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी -
  • अग्रसारित 
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा। 

STEP 4 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) -

  • अग्रसारित ( अग्रसारित करने की स्थिति में अधिकतम अनुमन्य धनराशि अंकित करें।
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी) 

वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 5 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

  • स्वीकृति आदेश जारी ( स्वीकृति आदेश में स्वीकृत धनराशि अंकित करें) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्वीकृति आदेश जारी करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 6 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा)
  • स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष बिल बनाकर भुगतान करेंगे। अस्थाई अग्रिम की स्थिति में पेरोल मॉड्यूल में मासिक कटौती हेतु अंकन करेंगे।
आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

2. अनापत्ति प्रमाण पत्र का निर्गमन: 

STEP 1 आवेदक -
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र का प्रकार (ड्रॉपडाउन से)
          क - शिक्षा ग्रहण हेतु 
          ख- अन्य सेवा में जाने हेतु
          ग- पासपोर्ट निर्गमन हेतु 
          घ-विदेश यात्रा हेतु

क - शिक्षा ग्रहण हेतु -
  • कोर्स / उपाधि का नाम
  • कोर्स / उपाधि का सत्र
  • कोर्स / उपाधि की अवधि 
  • संस्था का नाम जहां से कोर्स / उपाधि प्राप्त करना है 
  • विज्ञापन / नोटीफिकेशन सम्बन्धी साक्ष्य अपलोड करें। 
  • आवेदन पत्र (जनपद स्तर पर निर्धारित प्रारूप पर ) अपलोड करें।

ख- अन्य सेवा में जाने हेतु
  • परीक्षा / पद का नाम 
  • परीक्षा का वर्ष
  • पद का ग्रेड पे / लेवल 
  • परीक्षा संस्था का नाम
  • विज्ञापन / नोटीफिकेशन सम्बन्धी साक्ष्य अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र (जनपद स्तर पर निर्धारित प्रारूप पर ) अपलोड करें।

ग- पासपोर्ट निर्गमन हेतु -
  • पासपोर्ट निर्गमन का उद्देश्य
  • आवेदन पत्र (जनपद स्तर पर निर्धारित प्रारूप पर ) अपलोड करें। 
  • प्रारूप जिस पर अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गमन होना है, की प्रति अपलोड करें ।

घ - विदेश यात्रा हेतु-
  • यात्रा हेतु देश का नाम
  • यात्रा का उद्देश्य 
  • यात्रा की अवधि
  • आवेदन पत्र (जनपद स्तर पर निर्धारित प्रारूप पर ) अपलोड करें।
आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा । आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी -
  • अग्रसारित ।
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी) 
खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा। 

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-

विदेश यात्रा हेतु
  • अग्रसारित
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० द्वारा किया जायेगा । आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

अन्य बिन्दुओं हेतु
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गमन करें
  • अस्वीकृत । (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट कारण अंकित करें)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा । आवेदक तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदर्शित होगा जो कि डाउनलोड किया जा सकेगा।

STEP 4 सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० -

विदेश यात्रा हेतु
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गमन करें
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)
सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदर्शित होगा जो कि डाउनलोड किया जा सकेगा। 

3. चयन वेतनमान :

STEP 1 आवेदक -
  • चयन वेतनमान सम्बन्धी आवेदन पत्र ( संलग्न प्रारूप पर जनरेट करें) ऑनलाइन पूर्ण करें।
  • चयन वेतनमान सम्बन्धी आवेदन पत्र की स्व- हस्ताक्षरित प्रति अपलोड करें।
  • मैं घोषणा करता हूं कि उपरोक्त प्रस्तुत विवरण पूर्णतया सही है। विगत 10 वर्ष में मेरे विरुद्ध किसी भी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई है। न ही मेरे विरुद्ध किसी प्रकार की अनुशासनिक कार्यवाही चल रही है।(टिक बाक्स) 
आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी -
  • अग्रसारित
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी) 
खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी -
  • अग्रसारित
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा । आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा। 

STEP 4 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) -
  • अग्रसारित
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)
वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 5 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी -
  • स्वीकृति आदेश जारी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्वीकृति आदेश जारी करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा ।

STEP 6 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा)-
  • स्वीकृत चयन वेतनमान के सापेक्ष मूल वेतन का निर्धारण करेंगे। पेरोल मॉड्यूल में भुगतान हेतु मूल वेतन का अंकन करेंगे।
आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

4. प्रोन्नत वेतनमान:

STEP 1 आवेदक - 
  • प्रोन्नत वेतनमान सम्बन्धी आवेदन पत्र ( संलग्न प्रारूप पर जनरेट करें) ऑनलाइन पूर्ण करें।
  • प्रोन्नत वेतनमान सम्बन्धी आवेदन पत्र की स्व- हस्ताक्षरित प्रति अपलोड करें।
  • मैं घोषणा करता हूं कि उपरोक्त प्रस्तुत विवरण पूर्णतया सही है। विगत 12 वर्ष में मेरे विरुद्ध किसी भी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई है। न ही मेरे विरुद्ध किसी प्रकार की अनुशासनिक कार्यवाही चल रही है।(टिक बाक्स)
आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा । आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी -
  •  अग्रसारित
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी)
खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी -
  • अग्रसारित
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 4 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा)-
  • अग्रसारित
  • अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)
वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा

STEP 5 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी -
  • स्वीकृति आदेश जारी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्वीकृति आदेश जारी करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा । आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा

STEP 6 वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा)
  • स्वीकृत प्रोन्नत वेतनमान के सापेक्ष मूल वेतन का निर्धारण करेंगे। पेरोल मॉड्यूल में भुगतान हेतु मूल वेतन का अंकन करेंगे। 
आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

5. नवीन वेतन भुगतानः

STEP 1 आवेदक -
  • बीएसए द्वारा निर्गत वेतन भुगतान आदेश का पत्रांक व तिथि
  • बीएसए द्वारा निर्गत वेतन भुगतान आदेश की प्रति अपलोड करें।
  • वर्तमान पद पर नियुक्ति आदेश का पत्रांक व तिथि
  • वर्तमान पद पर नियुक्ति आदेश की प्रति अपलोड करें।
  • सामान्य सूचना प्रपत्र (संलग्न प्रारूप पर जनरेट करें ) ऑनलाइन पूर्ण करें।
  • सामान्य सूचना प्रपत्र की स्व- हस्ताक्षरित प्रति अपलोड करें।
  • मैं घोषणा करता हूं कि उपरोक्त प्रस्तुत विवरण पूर्णतया सही है। (टिक बाक्स) 
आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी -
  • अग्रसारित ।
  • अस्वीकृत । (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी)
खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा । आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा ।

STEP 3 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा ) -
  • अग्रसारित । (ई कुबेर आईडी जनरेट कराके अंकित करें)
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)
वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के अग्रसारित करने के उपरान्त खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा। 

STEP 4 खण्ड शिक्षा अधिकारी -
  • स्वीकृत। पेरोल मॉड्यूल में वेतन भुगतान हेतु समस्त पृविष्टियों का अंकन करेंगे।
आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा। 

6. नोटिस का स्पष्टीकरण प्रेषण:

STEP 1 आवेदक -
  • नोटिस निर्गतकर्ता का पदनाम (ड्रॉपडाउन से )
  1. खण्ड शिक्षा अधिकारी 
  2. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
  • नोटिस आदेश का पत्रांक व तिथि
  • नोटिस का विषय
  • स्पष्टीकरण 200 शब्दों में
  • स्पष्टीकरण की प्रति अपलोड करें।
  • साक्ष्य अपलोड करें।
आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी -
स्वयं के स्तर से निर्गत नोटिस
  • स्वीकृत
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में कृत कार्यवाही का विवरण पत्रांक व तिथि सहित अंकित करें) 
आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।
  • अग्रसारित ( अन्य स्तर से निर्गत नोटिस को अग्रसारित करना होगा )
  • आख्या 200 शब्दों में 
  • आख्या की प्रति अपलोड करें।
  • साक्ष्य अपलोड करें।
खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी -
  • स्वीकृत
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में कृत कार्यवाही का विवरण पत्रांक व तिथि सहित अंकित करें)
आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा। कृत कार्यवाही का विवरण पत्रांक व तिथि सहित सम्बन्धित कार्मिक की ई सेवा पुस्तिका में प्रदर्शित होगा।

7. मानव संपदा पोर्टल पर संशोधन / अपडेशन:

STEP 1 आवेदक -
  • वांछित संशोधन / अपडेशन का खण्ड (ड्रॉपडाउन से ) - समस्त सेक्शन के नाम
  • मानव संपदा पोर्टल पर अंकित त्रुटिपूर्ण विवरण
  • वांछित संशोधित / अपडेटेड विवरण
  • प्रार्थना पत्र की प्रति अपलोड करें।
  • साक्ष्य अपलोड करें। 
आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी -
  • स्वीकृत (विकास खण्ड स्तर से होने वाले संशोधन / अपडेशन के सम्बंध में)
  • अग्रसारित ( विकास खण्ड स्तर से न हो सकने वाले संशोधन / अपडेशन के सम्बंध में)
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी)
खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी -
  • अग्रसारित
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी) 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त राज्य स्तर की करेक्शन आईडी पर क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण राज्य स्तर की करेक्शन आईडी धारक द्वारा किया जायेगा आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा। 

8. वेतन वैरिएशन में परिवर्तन:

STEP 1 आवेदक - 
  • वांछित संशोधन / अपडेशन (ड्रॉपडाउन से)
  1. आयकर की मासिक कटौती 
  2. वेतन प्राप्ति का खाता परिवर्तन
  3. वार्षिक आगणन उपरान्त आयकर की वार्षिक कटौती 
  4. जीपीएफ / एनपीएस की मासिक कटौती
  5. जीपीएफ अग्रिम की मासिक कटौती 
  6. एचआरए में परिवर्तन 
  7. वार्षिक वेतन वृद्धि
  8. फार्म 16 में परिवर्तन
  • मानव संपदा पोर्टल के पेरोल मॉड्यूल पर अंकित वर्तमान विवरण
  • वांछित संशोधित / अपडेटेड विवरण
  • प्रार्थना पत्र की प्रति अपलोड करें। 
  • साक्ष्य अपलोड करें।
आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा । आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कों अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी -
  • स्वीकृत (विकास खण्ड स्तर से हो सकने वाले संशोधन / अपडेशन के सम्बंध में पेरोल मॉड्यूल में अंकन करेंगे)
  • अग्रसारित । (विकास खण्ड स्तर से न हो सकने वाले संशोधन / अपडेशन के सम्बंध में)
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी)
खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा । आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा । 

STEP 3 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा ) -
  • स्वीकृत (संशोधन / अपवेशन के सम्बंध में पेरोल मॉड्यूल में अंकन करेंगे)
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी) 
आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

9. अधिष्ठान सम्बन्धी अन्य मांग / संशोधन / अपडेशन: 

STEP 1 आवेदक -
  • वांछित मांग / संशोधन / अपडेशन का विषय अंकित करें (सीमित शब्दों में)
  • त्रुटिपूर्ण विवरण / स्थिति अंकित करें
  • वांछित संशोधित / अपडेटेड विवरण स्थिति अंकित करें
  • प्रार्थना पत्र की प्रति अपलोड करें।
  • साक्ष्य अपलोड करें।
आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा । आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी -
  • स्वीकृत (विकास खण्ड स्तर से होने वाले समाधान / संशोधन / अपडेशन के सम्बंध में)
  • अग्रसारित । (विकास खण्ड स्तर से न हो सकने वाले समाधान / संशोधन /अपडेशन के सम्बंध में)
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी) 
खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा। 

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी -
  • स्वीकृत।
  • अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)
आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

अतः आपसे अनुरोध है कि मानव संपदा पोर्टल में रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित करते हुए उसके अंतर्गत उपरोक्त बिंदुओं पर प्राविधान करने का कष्ट करें।

भवदीय
(विजय किरन आनन्द )
महानिदेशक स्कूल शिक्षा

पृ०सं० : महा0नि0/एम0आई0एस0 / पे-रोल / 3457/2022-23 तद्दिनांक 
प्रतिलिपिः निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित -
1. प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० शासन, लखनऊ। 
2. राज्य सूचना अधिकारी, एन0आई0सी0 योजना भवन, लखनऊ।
3. शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ०प्र० बेसिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ। 
4. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयागराज |
5. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश 6. वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा), समस्त जनपद को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि समस्त कार्मिकों के संबंध में सामान्य भविष्य निधि की धनराशि अद्यतन अपडेट करना सुनिश्चित करें। 
7. खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखंड, उत्तर प्रदेश।

(विजय किरन आनन्द ) 
महानिदेशक स्कूल शिक्षा

Tags : GPF से अग्रिम निकासी (GPF की धनराशि ऑनलाइन अद्यतन अपडेट होगी), अनापत्ति प्रमाणपत्र का निर्गमन, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान,नवीन वेतन का भुगतान, नोटिस का स्पष्टीकरण प्रेषण,  मानव सम्पदा पोर्टल पर संशोधन/updation, वेतन वेरिएशन में परिवर्तन, अधिष्ठान सम्बन्धी अन्य मांग/संशोधन/ updation

Post a Comment

1 Comments

📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।

Tags : uptet | uptet news | uptet latest news | only4uptet | up tet | primary ka master | uptet help | shikshamitra | shiksha mitra | shikshamitra news | shikshamitra latest news | uptetnews | uptet syllabus | uptet admit card | basic shiksha | basic shiksha parishad | up tgt-pgt | up basic shiksha prishad | up tgt pgt | up tgt | up pgt | up D.EL.ED | up d.el.ed | up D.EL.ED news | up police | up police news | up si | up si news | up police exam | up police latest news | up si latest news | ssc | up teacher | up teacher news | Basic Shiksha Parishad | Up Basic News | Basic Shiksha | Primary Ka Master Com | Up Basic Shiksha Parishad | Up Basic Shiksha News | Primary Ka Master Current News Today | Primary Master | Basic Shiksha News Today | Basic News | Primary Ka Master News | Primary Ka Master Shiksha mitra | UpdateMart | UpdateMarts | Update Mart | Update Marts | Up Ka Master | Up Basic Shiksha | Up Basic | Basic Shiksha Vibhag | Primary Ka Master Latest News | Up Basic Shiksha Parishad News | Uptet Shikshamitra |Up Tet Primary Ka Master | Aaj Ka Primary Ka Master | Basic Shiksha News Up Today | Up Primary Master | News4bsp | Basic Shiksha news | Basic Ka Master | Basik News | Sarkari Master | Uptet Basic | Primary Master Com | Basic Shiksha Parishad Latest News | www Up Basic News | Up Basic Education News | Primary Ka Master Current News | Up Basic News Today | Up Basic Latest News | Basic Shiksha News In Hindi Today | Primary Ka Teacher | PrimaryKaMaster Latest News | Praymari Ka Mastar | Basic Shiksha Parishad Uttar Pradesh