कार्यालय
अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग उ०प्र० शासन
संख्या: 403 / ए०सी०एस० / राजस्व एवं बेसिक शिक्षा / 2021 दिनांक: 13 मई 2021
1. महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ
2. शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ०प्र० लखनऊ
3. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज
बेसिक शिक्षा परिषद के प्रधानाध्यापकों / सहायक अध्यापकों की सर्विस बुक तथा एल०पी०सी० ऑनलाइन रख-रखाव और अपडेट किये जाने के संबंध में दिनांक 07 मई, 2021 को वीडियों कोंफ्रेंसिंग में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे, किन्तु इस संबंध में कार्यवाही में अभी गति नहीं आयी है।
अतः इस संबंध में निर्देशित किया जाता है कि शिक्षकों की अधिष्ठान संबंधी सेवायें यथा सर्विस बुक एवं एल०पी०सी० सुगमता एवं पारदर्शिता से प्राप्त हों. इस उद्देश्य से पूर्व में मानव सम्पदा पोर्टल के संबंध में निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में परिषदीय शिक्षकों के सर्विस बुक तथा एल०पी०सी० का ऑनलाइन विधा के माध्यम से रख-रखाव और अद्यावधिक कराना सुनिश्चित करें। परिषदीय प्रधानाध्यापकों / सहायक अध्यापकों के सेवा संबंधी मैनुअल अभिलेख (भौतिक अभिलेख) की मान्यता समाप्त की जाती है। मात्र ऑनलाइन जारी सर्विस बुक एवं एल०पी०सी० ही मान्य होगी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
( रेणुका कुमार )
अपर मुख्य सचिव
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।