उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में कक्षा-01 से 08 तक वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के सम्बन्ध में || Annual Examination and Evaluation from Class - 01 to 08 in UP Primary Schools
👉 शासनादेश सं० 529/79-6-2015 दिनांक 26 जून, 2015 एवं शासनादेश सं० 124/79-6-2016 दिनांक 02.02.2016 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार वार्षिक परीक्षा 50 अंकों की होगी।
👉 कक्षा-01 में केवल मौखिक परीक्षा होगी, लिखित परीक्षा नहीं होगी। कक्षा-2-3 में लिखित और मौखिक परीक्षा अधिभार 50 प्रतिशत 50 प्रतिशत रखा जायेगा। कक्षा-4 से 5 तक लिखित और मौखिक परीक्षा का अधिभार क्रमशः 70 प्रतिशत और 30 प्रतिशत रखा जायेगा। कक्षा-6 से 8 में लिखित परीक्षायें होगी, मौखिक परीक्षा नहीं होगी।
👉 कक्षा-5 तथा कक्षा-8 की वार्षिक परीक्षा को छोड़कर अन्य शेष कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सम्बन्धित विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा ही किया जायेगा।
👉 कक्षा-5 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र पर कराया जायेगा और इन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत के अन्तर्गत स्थित दूसरे विद्यालय के अध्यापकों द्वारा किया जायेगा।
👉 कक्षा-8 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लाक संसाधन केन्द्र पर कराया जायेगा और इन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लाक के अन्तर्गत स्थित दूसरे विद्यालय के अध्यापकों द्वारा किया जायेगा।
👉 वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन का कार्य उपर्युक्त उल्लिखित शासनादेशों एवं विभागीय निर्देशों के अनुपालन में सूचितापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाना है।
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।