स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी. सी.) जारी करने के सम्बन्ध में | UP BASIC TC CERTIFICATE | Regarding issuance of Transfer Certificate (TC)
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र निर्गत करने के सम्बन्ध में निम्नवत निर्देश दिए जाते हैं:-
1. स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) जारी करते समय विद्यालय की प्रवेश पंजिका का भलीभांति परीक्षण कर लिया जाए ।
2. स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) जारी करने वाले विद्यालय की किस कक्षा तक की मान्यता है, यह भी मिलान कर लिया जाए।
3. स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी. सी.) पर "केवल शैक्षणिक कार्य हेतु जारी" को अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए।
4. प्रत्येक स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी. सी.) को जारी करने से पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अंकित समस्त प्रविष्टियों को सत्यापित की जाए तथा मोहर एवं दिनांक का अंकन अनिवार्य रूप से किया जाए।
5. स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी. सी.) पर समस्त प्रविष्टि साफ एवं पठनीय रूप से अंकित की जाए जिससे किसी प्रकार के संशय की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।
6. समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रत्येक स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी. सी.) को जारी करते समय कार्यालय के अभिलेखों में दर्ज करते हुए एक क्रमिक संख्या का अंकन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी कार्यालय में नामित नोडल की होगी एवं टीसी पर उसके भी हस्ताक्षर कराएं जाएँ।
7. स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी. सी.) जारी करने के उपरान्त अभिभावकों द्वारा जनपद स्तर पर स्वयं लेकर आ जातें हैं, जो उचित नहीं है। इस सम्बन्ध में आप सभी देख लें कि स्थानान्तरण प्रमाण पत्र डाक वाहक के माध्यम से ही प्राप्त हों एवं प्रतिहस्ताक्षर कराकर वापस उपलब्ध कराये जाते हैं।
8. स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी. सी.) जारीकर्ता अधिकारी द्वारा अपना हस्ताक्षर का नमूना भी उपलब्ध कराया जाए जिससे कोई संशय की स्थिति न उत्पन्न हो।
इसे भी देखें :- Primary Ka Master | Transfer Certificate सम्बन्धी महत्वपूर्ण प्रश्न | ट्रांसफर सर्टिफिकेट
🔥The dECOdER Blog🔥
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।