
शासनादेश संख्या - 529 / 79-6-2015 दिनांक
26 जून 2015 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार :-
✅︎ Share via Whatsapp !
विशेष-1 :- कक्षा 1-3 तक छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन हेतु परीक्षा व्यवस्था लागू होगी जिसमें सतत और व्यापक मूल्यांकन पर बल दिया जायेगा। इसके अंतर्गत
दो सत्रीय परीक्षायें क्रमशः अगस्त और दिसम्बर में तथा अर्द्ध वार्षिक परीक्षा अक्टूबर में और वार्षिक परीक्षा मार्च में आयोजित की जायेंगी। इस प्रकार शैक्षिक सत्र में कुल चार बार छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया
जायेगा।
विशेष-2(a):- छात्र-छात्राओं को अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा हेतु उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा की जायेगी। इस हेतु धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति को हस्तान्तरित की जायेगी।
(b) कक्षा-5 तथा कक्षा-8 की वार्षिक परीक्षा को छोड़कर अन्य शेष कक्षाओं की सत्र परीक्षाओं, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा ही किया
जायेगा।
(c) कक्षा-5 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र पर कराया जायेगा और इन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत के अन्तर्गत स्थित दूसरे विद्यालय के
अध्यापकों द्वारा किया जायेगा।
(d) कक्षा-8 की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लाक संसाधन केन्द्र पर कराया जायेगा और इन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लांक के अन्तर्गत स्थित दूसरे विद्यालय के अध्यापकों द्वारा किया
जायेगा।
न्यायिक क्षेत्र-उच्च न्यायालय, प्रयागराज
Copyright © 2023. MOHIT (The dECOdER)
Please feel free to contact me if you need any further information.
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।