जिला पंचायतराज अधिकारी,
जनपद बांदा।
जनपद बांदा।
शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के परिपालन में आपके निर्देशित किया गया था कि जनपद में ग्राम पंचायतों की सफाई के कार्य पर निरन्तर सतर्कता रखी जाय। ग्राम पंचायत की सभी सरकारी भवनों में नियमित रूप से रोस्टर बनाकर सफाई की जाय। संचारी रोग के अन्तर्गत विशेष रूप से बनाये गये माइको प्लान के अनुसार सफाई का कार्य कराया जाय लेकिन जांच और सत्यापन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्य में नीचे स्तर के कर्मचारियों यथा ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा नियमित रूप से ग्रामों का भ्रमण न करने के कारण प्रभावी पर्यवेक्षण नहीं हो पा रहा है।
ग्राम पंचायतों में संचालित प्राथमिक और पू०मा० विद्यालयों में भी सफाई का अभाव देखे जाने के क्रम में जिलाधिकारी महोदया द्वारा सप्ताह में 2 दिन क्रमशः बुधवार और शनिवार को ग्राम के परिषदीय विद्यालयों में सफाई कार्य करने के निर्देश जारी किये गये है। इसी क्रम में आंशिक संशोधन करते हुए आपको निर्देशित किया जाता है कि सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति प्राप्त करते समय बुधवार और शनिवार के लिए उनकी उपस्थिति का प्रमाण पत्र सम्बन्धित स्कूल के प्रधानाध्यापक से प्राप्त किया जाय अन्य 5 दिनों की उपस्थिति के लिए ग्राम प्रधान का प्रमाण पत्र लिया जाय और तदनुसार उनका वेतन आहरित किया जाय।
Tags : chief development officer order, cdo order, panchaayti raj vibhag, safai karmchari, primary school Uttar Pradesh, upper primary school Uttar Pradesh,



0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।