मध्याह्न भोजन योजनान्तर्गत "तिथि भोजन" समान कार्यक्रम संचालित किये जाने के सम्बन्ध में ।
सेवा में,
समस्त जिलाधिकारी, उत्तर प्रदेश ।
विषयः मध्याह्न भोजन योजनान्तर्गत "तिथि भोजन" समान कार्यक्रम संचालित किये जाने के सम्बन्ध में ।
महोदय/ महोदया,
कृपया शासनादेश संख्या-1188 / अरसठ-4-2022 दिनांक 19 दिसम्बर, 2022 (छायाप्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश में "तिथि भोजन" कार्यक्रम कतिपय शर्तों / प्रतिबन्धों के अधीन संचालित किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
अतः अनुरोध है कि कृपया उक्त शासनादेश दिनांक 19 दिसम्बर, 2022 में प्रदत्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन हेतु आवश्यक कार्यवाही एवं मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत " तिथि भोजन" का संचालन योजना से आच्छादित विद्यालयों में कराने का कष्ट करें।
संलग्नक - यथोक्त्
भवदीय
( विजय किरन आनन्द )
निदेशक
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।