सरकारी स्कूलों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में।
प्रेषक,
महानिदेशक स्कूल शिक्षा,
महानिदेशक स्कूल शिक्षा,
राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश ।
सेवा में,
जिलाधिकारी,
समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश ।
पत्रांक महानि०/एमआईएस/FTTH / 1950 /2022-23 दिनांक: 7 अक्टूबर, 2022
विषयः सरकारी स्कूलों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया कार्यालय पत्र संख्या महा०नि० / एमआईएस / FTTH / 1535/2022-23 दिनांक 20 जून 2022 ( पताका 'क') का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके माध्यम से अवगत कराया गया था कि बी०एस०एन०एल० के द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल https://ruralfiber.bsnl.co.in को डेवलप किया गया है एवं अपेक्षा की गयी थी कि जिन विद्यालयों में स्मार्ट डिवाइसेस, कम्प्यूटर, लैपटाप, प्रोजेक्टर, स्मार्ट टी०वी० आदि उपलब्ध हैं वहाँ पर उन विद्यालयों में वरीयता प्रदान करते हुए इण्टरनेट की माँग करने हेतु इस पोर्टल पर लॉगिन करें तथा अपनी माँग को पोर्टल पर दर्ज कर दें। जिससे बी०एस०एन०एल० द्वारा आपको सुगमता एवं वरीयता प्रदान करते हुए उक्त सुविधा को प्रदान कर दिया जाये।
तत्क्रम में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के पत्र संख्या- F.1-53/2020-KT/IS-6 दिनांक 07th October, 2022 (पताका 'ख') के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य में अभी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश से मात्र 21 एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 602 विद्यालयों द्वारा ही आवेदन प्राप्त हुए हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि अधिकतम संख्या में इंटरनेट कनेक्शन प्रदान किए जाने सम्बन्धी आवेदन प्रेषित कराए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें।
संलग्नकः उक्तवत्
भवदीय,
(विजय किरन आनन्द)
महानिदेशक स्कूल शिक्षा
/ 2022-23 तद्दिनांक
पृष्ठांकन: महा०नि० / एमआईएस / FTTH /
प्रतिलिपि: निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित 1. डा० ई० नवीन निकोलस, निदेशक स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत
सरकार।
🔥The dECOdER Blog 🔥
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।