दिनांक 31.03.2014 के बाद नियुक्त बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के समूह बीमा का लाभ न मिलने के संबंध में ।
प्रेषक,
वित्त नियंत्रक,
बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०,
प्रयागराज।
सेवा में,
समस्त वित्त एवं लेखाधिकारी,
बेसिक शिक्षा- उत्तर प्रदेश।
पत्रांक : बे०शि०प० / ले०सं० / बीमा / 6967-7121 / 2022-23 दिनांक 01-09-2022
विषय : दिनांक 31.03.2014 के बाद नियुक्त बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के समूह बीमा का लाभ न मिलने के संबंध में ।
महोदय,
सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक- बे०शि०प० / 18208 - 10/ 2022-23 दिनांक 24-08-2022 एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ०प्र० लखनऊ द्वारा प्राप्त अनुमोदनोंपरान्त दिनांक 31.03.2014 के बाद नियुक्त शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन बिलों से हो रही बीमा प्रीमियम की धनराशि की कटौती को बन्द करते हुए उक्तानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं।
उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 31.03.2014 के बाद नियुक्त बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समूह बीमा पालिसी संख्या क्रमशः 4521 एवं 116846 के अन्तर्गत बीमा कटौती बन्द करते हुए उक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
भवदीय,
( रवीन्द्र कुमार )
वित्त नियंत्रक ।
Latest Updates ! | |
परिषदीय शिक्षकों के लिए रिटायरमेंट कैलकुलेटर : Click Here | |
बेसिक टीचर सैलरी कैलकुलेटर : Click Here | |
परिषदीय शिक्षकों के लिए मासिक NPS कटौती कैलकुलेटर : Click Here |
🔥The dECOdER Blog🔥
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।