Aadhaar Enrolment in UP Primary School || Addhar Namankan Form Kaise Bhare || आधार नामांकन बेसिक शिक्षा विभाग
प्र.अ. / इ.प्र.अ. प्रा० वि०, उ० प्रा० वि०, सं० वि०
आप सभी शिक्षक साथियों को ज्ञात है कि वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के आधार नामांकन व उनके डी०बी०टी० / D.B.T. फ़ीडिंग करने की प्रक्रिया गतिमान है तथा यह बेसिक शिक्षा विभाग की शीर्ष प्राथमिकता में है। वर्तमान में आधार नामांकन कार्य सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों / BRC में किया जा रहा है । अतः आप सभी यह अवश्य जान लें कि आप सभी लोग आधार नामांकन फॉर्म भरते समय यू०आई०डी०ए०आई० के निम्न दिशा-निर्देशो का पालन अवश्य करें -
1- फॉर्म का नवीनतम फॉर्मेट ( PDF - संलग्न ) A4 साइज पेपर में साफ - साफ प्रिंट किया हुआ ( सुस्पष्ट व पठनीय ) हो।


3- फॉर्म पर फोटो प्रमाणित करते समय चेहरे पर मोहर व हस्ताक्षर बिल्कुल न करें। चेहरा बिल्कुल स्पष्ट हो तथा मोहर पठनीय हो।
4- प्रमाण पत्र तथा आवेदन फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की ओवर राइटिंग / कटिंग न करें और न ही सफेदा लगाकर लिखें।
5- नाम, पिता का नाम, पता व जन्मतिथि दोनों प्रपत्रों पर अंकित करें।
6- नामांकन फॉर्म पर आवेदक का मोबाइल नंबर जरूर लिखें ।
7- प्रमाण पत्र पर नया नामांकन / New Enrolment टिक ✔️ अवश्य लगाएं तथा दिनांक अंकित करें।
8- सत्यापन कर्ता ( HT / IHT ) के कलाम में अपना नाम, पदनाम, विद्यालय का नाम तथा मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करें।
9- मैं सत्यापन कर्ता हूं के कलाम में - Head of Recognised Educational Institution के सामने बने बॉक्स में ✔️ टिक अवश्य करें।
10- प्रमाण पत्र में छात्र के फोटो के पास बने बॉक्स में तथा आवेदन फॉर्म में एप्लिकेंट सिग्नेचर वाली जगह पर छात्र के हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान अवश्य लगवाए न कि उनके अभिभावक के।
11- दोनों प्रपत्रों को सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी के बड़े अक्षरों ( CAPITAL LETTERS ) में ही भरा जाना है।
12- फॉर्म भरकर अभिभावक को देते समय यह अवश्य बता दे कि फॉर्म क्षतिग्रस्त न होने पाए।
ध्यान दें कि छात्रों के आधार नामांकन फॉर्म सही न होने की स्थिति में यू॰आई॰डी॰ए॰आई॰ पोर्टल से नामांकन रद्द हो जाते है। जिस कारण उन छात्रों के आधार अंतिम रूप से नही बन पाते है और ऐसे छात्रों को दोबारा नामांकन केंद्र जाकर नामांकन कराना पड़ता है।
🔥The dECOdER Blog🔥
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।