मानव संपदा पोर्टल पर निर्धारित अंतिम तिथि तक वेतन भुगतान हेतु विद्यालय स्तर से ऑनलाइन उपस्थिति लॉक करने / 9सी (पावना) भेजने की कार्यवाही पूर्ण करने के संबंध में।
Q. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों / चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की मासिक उपस्थिति किस पोर्टल के माध्यम से प्रेषित की जाती है?
A) मानव सम्पदा पोर्टल (Manav Sampada Portal)
Q. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों / चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की मासिक उपस्थिति हेतु कौन सा प्रपत्र भेजा जाता है?
A) 9 C / 9 सी
Q. मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति प्रतिमाह किस तारीख़ से किस तारीख़ के मध्य विद्यालय स्तर से लॉक की जा सकती है?
A) प्रतिमाह 21 तारीख़ से 25 तारीख़ के मध्य।
🔥 The dECOdER Blog 🔥
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।