मिशन प्रेरणा - फेज 2 : निपुण भारत
(National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy)
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सं0-01-08/2021- आईएस-14 दिनांक 06.07.2021 द्वारा निपुण भारत (National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy : NIPUN Bharat) गाइड लाइन्स के संदर्भ में निर्देश जारी किये गये हैं। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2026-27 तक प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा-3 तक सभी बच्चों में पढ़ने-लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से "राष्ट्रीय मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन" (निपुण भारत मिशन) प्रारम्भ किया गया है। तत्क्रम में भारत सरकार द्वारा "निपुण भारत के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये पूर्व से संचालित मिशन प्रेरणा के सम्बन्ध में जारी शासनादेश संख्या - 114 / 68-5-2020 दिनॉक 28 फरवरी, 2020 एवं शासनादेश संख्या - 1500 / 68-5-2020 दिनांक 11 जनवरी, 2021 को अतिक्रमित करते हुए "मिशन प्रेरणा फेज़-2 : निपुण भारत मिशन" के क्रियान्वयन किये जाने का निर्णय सम्यक् विचारोपरान्त लिया गया है।
निपुण भारत मिशन 2026-27 तक लक्ष्य हासिल करने का मिशन
भाषा
बाल वाटिका -
👉 अक्षरो और संगत ध्वनियो को पहचान लेते है।
👉 कम से कम दो अक्षर वाले सरल शब्दो को पढ़ लेते हैं।
कक्षा-1
👉 अर्थ के साथ पढ लेते है।
👉 ऐसे छोटे वाक्य जो आयु के अनुसार किसी अज्ञात पाठ का भाग हो, जिसमे 4-5 सरल शब्द हों, को पढ़ लेते हैं।
कक्षा- 2
👉 अर्थ के साथ पढ़ लेते हैं।
👉 45-60 शब्द प्रति मिनट प्रवाह के साथ पढ़ लेते हैं।
कक्षा- 3
👉 अर्थ के साथ पढ़ लेते हैं।
👉 न्यूनतम 60 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ लेते हैं।
गणित
बाल वाटिका
👉 10 तक के अंकों को पहचान और पढ़ लेते हैं।
👉 एक क्रम में घटनाओ की संख्या, वस्तुओं, आकृतियों, घटनाओं को व्यवस्थित कर लेते हैं।
कक्षा- 1
👉 99 तक संख्या पढ़ एवं लिख लेते हैं।
👉 सरल जोड़ और घटाव कर लेते हैं।
कक्षा- 2
👉 999 तक संख्या पढ़ एवं लिख लेते हैं।
👉 99 तक संख्याओं का घटाव कर लेते है।
कक्षा- 3
👉 9999 तक संख्या पढ़ एवं लिख लेते हैं।
👉 सरल गुणा समस्याओं को हल कर लेते हैं।
🔥The dECOdER Blog🔥
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।