फ्लैक्सी फण्ड के अन्तर्गत अतिरिक्त फल दिये जाने हेतु आय-व्ययक 2021-22 के अनुदान संख्या - 71 में वित्तीय स्वीकृति जारी करने के सम्बन्ध में।
अवगत कराना है कि फ्लैक्सी फण्ड के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में योजनान्तर्गत आच्छादित छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के अन्तर्गत अतिरिक्त फल दिये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह मार्च, 2022 के द्वितीय एवं अन्तिम बृहस्पतिवार (कुल 02 दिवस) को रू 4 /- प्रति छात्र की दर से अतिरिक्त फल दिया जाना है। अतिरिक्त फल का वितरण योजनान्तर्गत पूर्व से प्रत्येक सोमवार को वितरित किये जा रहे सामान्य फल की भाँति ही उक्त निर्धारित दिवसों में किया जायेगा। उक्त दिवसों में अवकाश होने की दशा में अगले शिक्षण दिवस में फल वितरित किया जायेगा।
🔥 The dECOdER Blog 🔥
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।