माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से शिक्षकों को बी०एल०ओ० ड्यूटी से मुक्त करने सम्बन्धी आदेश || Primary Teachers BLO Duty Court Order || Booth Level Officer
खण्ड शिक्षाधिकारी,
करनैलगंज, परसपुर, कटरा बाजाज एंव हलधरमऊ।
इस कार्यालय के पत्र संख्या: 468 / र0का0 निर्वाचन / 2021 दिनांक अक्टूबर 25,2021 का संद ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसके द्वारा आपके अधीनस्थ शिक्षको की बी०एल०ओ० के पद पर ड्यूटी लगाकर भेजी गयी है, जिसके कम में अधिकांश शिक्षको द्वारा तहसील स्तर पर प्रशिक्षण भी प्राप्त किया गया। मा० उच्च न्यायालय के आदेश के साथ के पदाधिकारियो द्वारा शिक्षकों को ड्यूटी से मुक्त करने की माँग की गयी थी, जिसके सम्बन्ध शिक्षक संघ उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल श्री आनन्द त्रिपाठी, दिनेश सिंह व इन्द्र प्रताप सिंह के साथ वार्ता के उपरान्त जिलाधिकारी महोदय से हुई वार्ता के कम शिक्षको को बी०एल०ओ० ड्यूटी से मुक्त करने का निर्णय लिया गया हैं।
अतः उपरोक्तानुसार सभी शिक्षको को सूचित करने का कष्ट करें।
उप जिलाधिकारी,करनैलगंज, गोण्डा।
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।