प्रेषक:-
प्रमुख सचिव,
बेसिक शिक्षा,
उ०प्र० शासन।
सेवा में,
1. समस्त मण्डलायुक्त, उ०प्र०।
2. समस्त जिलाधिकारी, उ०प्र०।
3. सगस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बे०), उ०प्र०।
4. समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उ०प्र०।
विषय- मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर "Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman (PM POSHAN)" किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक आप अवगत हैं कि भारत सरकार की गाइडलाइन व प्रदेश सरकार / शासन स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप मध्यान्ह भोजन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजनान्तर्गत प्रदेश के राजकीय परिषदीय तथा राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को भोजनावकाश में गर्म पका-पकाया भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग) शास्त्री भवन, नई दिल्ली से प्राप्त पत्र - F.NO. 1-3/2021-Desk (MDM) दिनांक 06 अक्टूबर, 2021 के अनुसार कैबिनेट के निर्णय के क्रम में मध्यान्ह भोजन योजना को परिवर्तित कर "Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman (PM POSHAN)" कर दिया गया है। संदर्भगत पत्र द्वारा वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक की अवधि में केन्द्र सहायतित योजना "Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman ( PM POSHAN)" के Implementaiton (क्रियान्वयन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है। सुलभ संदर्भ हेतु भारत सरकार के पत्र दिनांक 06 अक्टूबर 2021 की प्रति संलग्न कर इस आशय से प्रेषित की जा रही है कि "Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman ( PM POSHAN)" के सुचारू Implementaiton (क्रियान्वयन) हेतु मण्डल / जनपद स्तर पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
संलग्नकः यथोक्त
भवदीय,
( दीपक कुमार )
प्रमुख सचिव
Q. What is the main aim of Poshan abhiyaan?
Principal goal of the POSHAN Abhiyaan is to improve nutritional status of children (0-6 years), adolescent girls, pregnant women and lactating mothers. POSHAN Abhiyaan is a three-year programme to ensure a holistic approach, covering all 36 states and union territories.
Q. What is Poshan Maah?
Under Prime Minister's Overarching Scheme for Holistic Nourishment (POSHAN) Abhiyaan, every year, the month of September is designated as Rashtriya POSHAN Maah to strengthen the convergence and behaviour change activities to address undernutrition in adolescents, pregnant and lactating mothers, and children.
Q. What is the new name of mid-day meal scheme?
The Union Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) chaired by Prime Minister Narendra Modi approved the Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman (PM POSHAN), a modified version of the existing National Scheme for Mid-Day Meal in Schools (MDM) on 29 September, 2021.
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।