प्रेषक,
शिक्षा निदेशक (बेसिक),
उत्तर प्रदेश लखनऊ।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त जनपद उत्तर प्रदेश।
पत्रांकः शि०नि० (बे०) / 23623-700 / 2021-22 दिनांक: 12 अक्टूबर, 2021
विषय: Class SAATHI App को साझा करने के संबंध में।
महोदय,
TAGHIVE INC. संस्था द्वारा लर्निंग / असेसमेंट संबंधी "Class SAATHI App" का विकास कराया गया है। उक्त एप्प में
1. कक्षा 6 से 10 तक के लिए गणित एवं विज्ञान के प्रश्न दिये गये है।
2. कक्षा 6-8 के छात्र-छात्रायें कठिनाई स्तर के अनुसार प्रश्न पत्र का चुनाव कर सकते हैं।
3. कक्षा 6-8 तक के गणित एवं विज्ञान के छात्रों के लिए स्व-अध्ययन (Self Study) एवं पुनरावृत्ति (Revision) में प्रभावी है।
4. इसके माध्यम से शिक्षक गृहकार्य दे सकते हैं एवं Quiz कराकर बच्चों की अधिगम सम्प्राप्ति का विश्लेषण कर सकते हैं।
5. अच्छा प्रदर्शन करने पर विद्यार्थी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे।
6. इस App में छात्रों की रिपोर्ट सुरक्षित रहती है।
7. Class SAATHI App पूर्णतः निःशुल्क (Free of Cost) App है। इसके साथ कोई भी व्यवसायिक उद्देश्य अथवा विभाग के लिए इसका कोई वित्तीय उपाशय नहीं हैं।
यह एप्प गणित व विज्ञान के लर्निंग आउटकम की सम्प्राप्ति में सहायक होगा। अतः अपने जनपद के अंग्रेजी माध्यम के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ उक्त एप्प को साझा करने का कष्ट करें।
भवदीय,
डॉ० ( सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह)
शिक्षा निदेशक (बेसिक)
उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।