RTI Regarding Vaccination is voluntary or compulsory?
मिसिल संख्या जेड.60011/06/2020-सीवीएसी
सीवीएसी अनुभाग
मिसिल संख्या जेड.60011/06/2020-सीवीएसी
भारत सरकार
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
सीवीएसी अनुभाग
निर्माण भवन, नई दिल्ली
दिनांक 9 मार्च, 2021
Vaccination, कोविड - 19, COVID - 19, Vaccination is Compulsory or Voluntary, COVAXIN & Covishield, RTI 2005, rti regarding vaccines
To,
Sh. Anurag Sinha,
Qtr no. 10 po swang bokaro
Jharkhand, gomia, 829128
Jharkhand
विषय: आरटीआई अधिनियम, २००५ के अंतर्गत मांगी गई जानकारी के संबंध में।
महोदय,
कृपया आप अपनी आर.टी.आई. एमओएचएफडबल्यू/आर/ई/21/00630, आर.टी.आई. अधिनियम, 2005 के संदर्भ ले जोकि अधोहस्ताक्षरी को दिनांक 27.02.2021 को प्राप्त हुआ था जिसमें आर.टी.आई. (RTI) अधिनियम, २००५ के तहत जानकारी मांगी गई है
1. कोरोना वैक्सीन लेना स्वैच्छिक है या अनिवार्य, जबरदस्ती?
2. क्या वैक्सीन नहीं लेने पर सारी सरकारी सुविधाएं बंद कर दी जायगी सरकारी योजना पेंशन क्या वैक्सीन नहीं लेने पर नौकरी नहीं मिलेगा, ट्रेन, बस, मेट्रो में चढ़ने नहीं मिलेगी?
3. यदि कोई ias ips स्वास्थ्य या पुलिस कर्मचारी नागरिक को धमकी दे की वैक्सीन ले नही तो ये कर देंगे तो नागरिक क्या कर सकती क्या कोर्ट जा सकते है?
4. क्या वैक्सीन नहीं लेने पर स्कूलों, कॉलेज, विश्वविद्यालय, गैस कनेक्शन, पानी, बिजली कनेक्शन, राशन आदि के लिए क्या वैक्सीन नहीं मिलेंगे?
5. क्या वैक्सीन नही लेने पर नौकरी से निकला जा सकता है। वेतन रोका जा सकत हैं, निजी और सरकारी विभाग दोनों मे?
उत्तर -कोरोना वैक्सीन लेना स्वैच्छिक है।आवेदन में लिखी बातें निराधार हैं किसी भी सरकारी सुविधा, नागरिकता, नौकरी इत्यादि से वैक्सीन का कोई सम्बन्ध नहीं है।
इसे भी देखें (See also) :-
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।