Prerna dbt order to transfer money UP Basic Education
प्रेषक:
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा,
उत्तर प्रदेश, लखनऊ ।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद, उ०प्र०।
दिनांक 23 सितम्बर, 2021
विषयः निःशुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता-मोजा क्रय से सम्बन्धित धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के माता / पिता / अभिभावकों के खाते में हस्तान्तरित करने के संबंध में।
महोदय,
कृपया शासनादेश सं0 1399 / 68-5-2021-1241 / 21 दिनांक 20 सितम्बर, 2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 में निःशुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा एवं स्कूल बैग के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं की पात्रता को विगत वर्षों की भाँति रखते हुए, इनके क्रय से सम्बन्धित धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के माता / पिता / अभिभावकों के आधार सीडेड बैंक खाते में हस्तान्तरित करने के सम्बन्ध में तैयारियाँ किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। तत्क्रम में उक्त डी०बी०टी० प्रक्रिया शीघ्र क्रियान्वित किये जाने हेतु निम्नवत निर्देशित किया जाता है:
1. कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत् सभी छात्र-छात्राओं के माता / पिता / अभिभावकों से सलग्न सहमति- पत्र के प्रारूप पर सहमति के साथ उनका आधार नं० प्राप्त किया जाए। प्राप्त किए गए सहमति- पत्रों को विद्यालय में सुरक्षित अभिलेख के रूप में रखा जायेगा और उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के समय अपेक्षा करने पर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
2. सभी छात्र - छात्राओं के माता / पिता / अभिभावकों को यथाशीघ्र यह सूचित किया जाए कि वे अपने बैंक से सम्पर्क कर अपने बैंक धाता की जाँच करवा लें, कि वह सक्रिय है अथवा नहीं तथा आधार से सीडेड है अथवा नहीं? यदि बैंक खाता निष्क्रिय हो तो उसे यथाशीघ्र सक्रिय करा लें तथा उस बैंक खाते की आधार सीडिंग करवा लें।
3. व्यापक प्रचार-प्रसार कर यह सुनिश्चित किया जाए कि शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं के माता / पिता / अभिभावक के बैंक खाते आधार से सीडेड और सक्रिय हों।
4. विद्यालयों में नामांकित शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण तत्काल पूर्ण कर लिया जाए।
5. विद्यालय स्तर पर संग्रहीत माता / पिता / अभिभावकों के आधार का प्रमाणीकरण (Authentication) "प्रेरणा - डी०बी०टी०" मोबाइल एप्प के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाध्यापक / अध्यापकों द्वारा प्रत्येक दशा दो दिवस के अन्दर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
6. मोबाइल एप्प के माध्यम से विद्यालय स्तर से प्रमाणित डाटा प्रेरणा पोर्टल के खण्ड शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर प्रदर्शित होगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा डाटा का परीक्षण कर त्रुटिपूर्ण डाटा विद्यालय को वापस किया जायेगा तथा सही डाटा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर अग्रेषित किया जायेगा साथ ही पोर्टल पर उपलब्ध उद्घोषणा के प्रारूप का प्रिंट लेकर उसे हस्ताक्षरित कर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।
7. ब्लॉक स्तर अग्रेषित डाटा प्रेरणा पोर्टल के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर प्रदर्शित होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा डाटा का परीक्षण कर त्रुटिपूर्ण डाटा को वापस किया जायेगा तथा सही डाटा को प्रेरणा पोर्टल से पी०एफ०एम०एस० प्रारूप पर डाउनलोड़ किया जायेगा साथ ही साथ ही पोर्टल पर उपलब्ध उद्घोषणा के प्रारूप का प्रिंट लेकर उसे हस्ताक्षरित कर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड़ किया जायेगा।
8. पी०एफ०एम०एस० प्रारूप पर डाउनलोड डाटा को वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) तथा सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर अपलोड़ कर डाटा का सत्यापन (Validation) किया जायेगा। सत्यापन के उपरान्त प्राप्त जिन आधार नं० से कोई बैंक खाता सीडेड नहीं होगा उनका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर वापस किया जायेगा। जिन आधार नं० से बैंक खाता सीडेड होगा उनके सापेक्ष भुगतान हेतु पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर फाइल तैयार की जायेगी और भुगतान हेतु राज्य स्तर के खाते का चयन किया जायेगा।
9. निदेशालय स्तर से भुगतान को अनुमोदित करते हुए भुगतान प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी। भुगतान प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरान्त उसकी रिपोर्ट पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल से प्राप्त कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड़ किया जायेगा।
प्रेरणा - डी०बी०टी० मोबाइल एप्प के संचालन सम्बन्धी यूज़र मैन्युअल, FAQ तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवम् खण्ड शिक्षा अधिकारियों के यूज़र लॉगिन की सूची संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि ऊपर वर्णित प्रक्रिया के अनुसार डी०बी०टी० के सम्बन्ध में समयान्तर्गत तैयारियाँ सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
भवदीया,( अनामिका सिंह)महानिदेशक, स्कूल शिक्षा
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।