उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नि:शुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूता-मोजा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग प्रेरणा डीबीटी एप लांच करेगा। डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितम्बर में ही पहले चरण की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजने के निर्देश दिए हैं। 1056 रुपये की धनराशि डीबीटी से दी जाएगी।
Mission Prerna DBT APP STEP BY STEP
DBT कैसे करे...?
(21/09/21 के यूट्यूब सेशन पर आधारित)
DBT APP को अपडेट / इंस्टाल करे।
↓
जनपद चुने एवम रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करे।
प्राप्त OTP को भरे एवम नया PIN जनरेट करे।
↓
Mobile No और PIN के साथ Login करे।
↓
Open होने पर DBT आइकॉन पर CLICK करे।
आवश्यकतानुसार TEACHER को Add या Remove करे।
Next पर click करे।
↓
प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट SHOW होंगे।
अभी तक के Students को Verify करे।
किसी कारणवश जो बच्चे अब School में नही है उन्हें Drop Out करें।
Drop Out बच्चों को Verify नही करना है।
Verify कंपलीट होने के बाद
Next
↓
UDISE CODE सही से भरे।
School Category चुने।
2021-22 नामांकित छात्र संख्या से
Boy+Girl=Total भरे व Save करे।
Classwise, Teacherwise Allotment करे।
Next
Exp-Select Class-5
↓
Student Details Show होगा।
प्रत्येक स्टूडेंट का विवरण भरे।
(Edit Option से New Information को जोड़ सकते हैं)
Fill Add-Village & Post etc.
↓
Ration card - APL, BPL OTR भरे।
↓
बच्चे का PROFILE आवश्यकतानुसार Edit कर सकते है।
छात्र / छात्रा का Relation भरे।
↓
जिसका A/C है उसका नाम आधार के अनुसार ही भरे।
↓
अभिभावक का Mobile No. भरे।
↓
Adhar Verify पर click करे।
↓
Bank Information भरें।
↓
IFSC CODE व A/C NO भरे।
अंत मे DATA को SAVE करते हुए VERIFY करे।
How to Download Prerna dbt app?
To download the prerna dbt app or prerna student count app on android mobile, you can easily follow the given steps -
prerna dbt app
✔️ First of all, Open the Google Play store.
✔️ Search the Prerna DBT app.
✔️ Once you see the Official application click on the Install button to install it.
Download Here
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।