प्रेषक,
शिक्षा निदेशक (बेसिक),
उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त जनपद, उ०प्र०।
पत्रांकः शि0नि0(बे0)/नियोजन/ 20106-263 / 2021-22, दिनांकः 15 सितम्बर, 2021
विषयः वर्ष 2021-22 में निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता-मोजा क्रय से सम्बन्धित धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के माता / पिता / अभिभावक के खाते में हस्तान्तरित करने हेतु वर्चुअल तैयारी बैठक के सम्बन्ध में।
महोदय,
वर्ष 2021-22 में निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता-मोजा क्रय से सम्बन्धित धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से सीधे छात्र छात्राओं के माता पिता / अभिभावक के खाते में हस्तान्तरित किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त के क्रम में अद्यतन तैयारी की समीक्षा हेतु एक वर्चुअल बैठक दिनांक: 17 सितम्बर, 2021 को अपरान्ह: 04:00 बजे से 06:00 बजे तक आहूत की जा रही है। उक्त बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा :-
1. निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता-मोजा की योजना से आच्छादित होने वाले समस्त छात्र छात्राओं के माता पिता / अभिभावकों के खाते की डीटेल अपडेट कर ली गयी है अथवा नहीं।
2. उक्त योजनान्तर्गत आच्छादित होने वाले समस्त छ-छत्रओ के माता / पिता / अभिभावकों के बैंक एकाउंट / खाते आधार से लिंक है अथवा नहीं।
3. कुछ समय पहले अनेक बैंकों का विलयन हुआ है। बैंकों के विलयन के पश्चात अनेक बैंक खाताधारकों के IFSC Code एवं CIF Number परिवर्तित हो गये हैं, तथा पूर्व के IFSC Code एवं CIF Number बैंकों द्वारा निष्क्रिय कर दिये गये हैं। उक्त सूचना के अपडेट न करने की स्थिति में डी०बी०टी० योजना का लाभ छात्र / छात्राओं को मिलने में कठिनाई होगी। अतः उक्त की अद्यतन स्थिति तथा उक्त के सम्बन्ध में आप द्वारा की जा रही कार्य की प्रगति ।
4. छात्र छात्राओं के माता / पिता / अभिभावकों के खाते विद्यालय स्तर / विकास खण्ड स्तर / जनपद स्तर पर पूर्णरूप से वेरीफाई कर लिये गये हैं। यदि आंशिक रूप से किये गये हैं अथवा नहीं किये गये हैं, तो उक्त का कारण।
5. नामांकित / पात्र छात्र-छात्राओं के सापेक्ष कितने प्रतिशत छात्र छात्राओं के आधार कार्ड बनाये जा चुके हैं तथा शत प्रतिशत आधार कार्ड कब तक बनाये जायेंगे।
अतः उपर्युक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता-मोजा क्रय से सम्बन्धित धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से सीधे छात्र छात्राओं के माता / पिता / अभिभावक के खाते में हस्तान्तरित किये जाने के संबंध में कृत कार्यवाही की अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु उक्त तिथि एवं समय पर समस्त वांछित सूचनाओं / संख्यात्मक विवरण के साथ वर्चुअल बैठक में स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें। गूगल मीट लिंक: https://meet.google.com/dsk-rshc-kun
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।