नई अंशदान पेंशन योजना (NPS)
प्रेषक,
वित्त नियंत्रक,
बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0,
प्रयागराज।
सेवा में,
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / वित्त एवं लेखाधिकारी,
बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश।
पत्रांक-बे०शि०प० / ले०सं०/ न्यू पेंशन / 3921-4072 /2021-22 दिनांक 16 सितम्बर, 2021
विषयः नई अंशदान पेंशन योजना के अन्तर्गत दिनांक 01 अप्रैल 2005 अथवा उसके पश्चात नियुक्त परिषदीय / अशासकीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के शत प्रतिशत प्रान (PRAN) आवंटन एवं कटौती की सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक कृपया नई अंशदान पेंशन योजना के अन्तर्गत दिनांक 01 अप्रैल 2005 अथवा उसके पश्चात नियुक्त परिषदीय / अशासकीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान एलाटमेन्ट/ पंजीकरण एवं कटौती विषयक परिषद मुख्यालय के पत्रांक चे०शि०प० / ले०सं० / न्यू०पें० / 2034 2111 / 2021-22 दिनांक 24 जून 2021 को प्रेषित किया जा चुका है। अवगत कराना है कि उच्चाधिकारियों द्वारा नई अंशदान पेंशन योजना के अन्तर्गत दिनांक 01 अप्रैल 2005 अथवा उसके पश्चात नियुक्त परिषदीय / अशासकीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के शत प्रतिशत प्रान (PRAN) आवंटन एवं कटौती कराये जाने के निर्देश परिषद मुख्यालय पर आहूत बैठक में भी दिये गये है। अवगत कराना है कि प्रत्येक शुक्रवार शिक्षा निदेशक (बेसिक) महोदय द्वारा परिषदीय / अशासकीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान एलाटमेन्ट / पंजीकरण की समीक्षा की जाती है। जिसमें एन०पी०एस० से आच्छादित कर्मचारियों के सापेक्ष प्रान आवंटन एवं कटौती की धीमी प्रगति पर काफी अप्रसन्नता व्यक्त की गयी।
अतः उपरोक्तानुसार समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / वित्त एवं लेखाधिकारी, उत्तर प्रदेश को निर्देशित किया जाता है कि नई अंशदान पेंशन योजना के अन्तर्गत दिनांक 01 अप्रैल, 2005 अथवा उसके पश्चात नियुक्त परिषदीय / अशासकीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के शत् प्रतिशत प्रान (PRAN) आवंटन कराये जाने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से नई अंशदान पेंशन योजना के अन्तर्गत नियुक्ति कार्मिकों को चिन्हित कर डी०डी०ओ० (वित्त एवं लेखाधिकारी) के लॉगिन से OPGM ( ऑन लाइन प्रान जनरेशन मॉडयूल) के माध्यम से प्रान एलाटमेन्ट / पंजीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आवंटन / आवंटित प्रान के सापेक्ष कटौती की प्रगति से प्रत्येक गुरुवार की सायं तक परिषद मुख्यालय की ईमेल fcbssic@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
भवदीय,
( रवीन्द्र कुमार )
वित्त नियंत्रक
पृष्ठांकन संख्या व दिनांक उपर्युक्त ।
प्रतिलिपि - 1- शिक्षा निदेशक (बेसिक) शिविर कार्यालय, निशातगंज लखनऊ को सूचनार्थ प्रेषित।
2- सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि वे अपने स्तर से समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उत्तर प्रदेश को निर्देश दे कि वे शत प्रतिशत प्रान आवंटन कराये जाने में सहयोग प्रदान करें।
( रवीन्द्र कुमार )
वित्त नियंत्रक ।
इसे भी देखें (See also) :-
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।