क्या आपका NSDL PRAN खाता फ्रिज है ? स्वयं Active कैसे करें ?

 



NSDL PRAN FREEZE होने से संबंधित


          Online Open हुए PRAN के फ्रीज होने के तीन मुख्य कारण हो सकते हैं जिसके बारे में CRA-NSDL द्वारा समय – समय पर PRAN में Registered Mobile पर SMS और Registered E-Mail पर मेल के द्वारा सूचित किया जाता रहता है -

1. Form E-Sign न होना ।

2. BANK में KYC अपडेट न होना ।

3. प्रत्येक वित्तीय वर्ष में PRAN एकाउंट में न्यूनतम राशि डिपॉजिट न किया जाना ।

 

          उपरोक्त किसी भी कारण ये यदि आपका PRAN फ्रीज है तो क्रमवार उस कारण से संबंधित लेख शेयर किया जा रहा है जिसको पढ़कर आप स्वयं प्रयास कर अपना PRAN Active कर सकते हैं ।

नोट- भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए तत्काल अपना PRAN Active कराएं।

 

1. पहले कारण : E-Sign संबंधी समस्या का समाधान - जिनका E-Sign नही है उनको PRAN अनफ्रीज़ करने के लिए 2 विकल्प होते है ।

a) पहला विकल्प – यह है कि आधार में मोबाइल नंo लिंक हो जिस पर OTP जाएगी । साथ ही आधार में दर्ज आपकी सारी Details (नाम की स्पेलिंग, जन्म तिथि) आपके PAN से Match होनी चाहिए । अन्यथा E-Sign नही हो पायेगा । ये शर्ते जिनकी पूरी हैं तो तुरंत Online E-Sign करने के लिए https://enps.NSDL.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाकर NATIONAL PENTION SYSTEM फिर Registration फिर Complete Pending Registration पर क्लिक करें । तत्पश्चात आए पेज पर अपना Acknowledgment No. (Acknowledgment No. ऑनलाइन PRAN Opening के सबसे पहले स्टेप यानी रेजिस्ट्रेशन करते ही मिल जाता है) Acknowledgment Date और अपनी DOB भरें । फिर Captcha फिल कर सबमिट कर दें । उसके बाद के Instruction Follow करने पर आपके आधार से लिंक Mobile No पर OTP आएगी । OTP दर्ज करते ही आपके PRAN की E-Sign की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका PRAN दो दिन में Active हो जाएगा । जिसकी भी यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसे रजिस्ट्री और Grievance File करने की जरूरत नही रह जायेगी ।

b) दूसरा विकल्प – यदि किसी कारण से Online E-Sign नही हो पाता है तो उसका विकल्प यह है कि Online PRAN Opening के समय Payment के बाद एक 4-5 पेज का फॉर्म डाउनलोड होता है जिसे FORM S1 कहते हैं । उसका प्रिंट लेकर उसके पहले पेज पर दिए गए स्थान पर फ़ोटो Paste कर व फॉर्म में जहाँ भी Signature के लिए Mention किया गया हो वहाँ पर Signature कर के CRA-NSDL को रजिस्ट्री करना होगा।

रजिस्ट्री हेतु पता –

                   Central  Record keeping Agency, NSDL e-Governance Infrastructure Limited, Times Tower, 1st Floor, Kamala Mills Compound, Senapati Bapat Marg, Lower Parel(W), Mumbai – 400013

          जिस Form S1 की रजिस्ट्री करनी है रजिस्ट्री करने से पूर्व उसकी एक PDF (1000KB से कम) बना लें । तत्पश्चात CRA NSDL की Website पर जा कर अपने PRAN Account में लॉगिन कर Grievance Tab के अंदर Log Grievance Request पर जाएं फिर Proceed पर क्लिक करें । अब सामने आये पेज में अपनी E-Mail Id, Mobile No. भरे, Grievance Type में Grievance Select करें । Grievance Category में PRAN Related सेलेक्ट करें, Sub Category में PRAN Account not in Active status - Tier1 सेलेक्ट करें, उसके पश्चात आई Window पर No सेलेक्ट करें, फिर Grievance Raised Against में Against CRA सेलेक्ट करें । उसके पश्चात Grievance Description में "My PRAN is frozen due to E-Sign not done, I have attached the Signatured and Photo pasted pdf of FORM S1. So please unfreeze my PRAN as soon as possible" उसके बाद Click Here to upload Attachment को सेलेक्ट कर अपनी PDF Upload कर दें और submit कर दें ।

 

2. दूसरे कारण का समाधान – FROZEN DUE TO BANK KYC AND PAN

          यदि आपका PRAN FROZEN DUE TO PAN AND KYC के कारण फ्रीज़ है, इस स्थिति में Online PRAN Opening के समय Payment के बाद एक 4-5 पेज का फॉर्म डाउनलोड होता है जिसको FORM S1 कहते हैं । इस FORM S1 में आपको बैंक डिटेल वाले पेज पर अपने बैंक अधिकारी (जिस बैंक का खाता आपने PRAN खुलवाते समय दिया हो उस बैंक से) से Sign और Stamp कराना होगा कि आपकी KYC बैंक में अपडेट है और यदि इस फॉर्म में पहले पेज पर आपकी फ़ोटो न प्रिंटेड हो तो फ़ोटो चिपका कर और जहाँ Signature के लिए मेंशन हो वह Signature कर के इसकी PDF(1000KB से कम) बना लें । तत्पश्चात CRA NSDL की Website पर जा कर अपने PRAN Account में लॉगिन कर Grievance Tab के अंदर Log Grievance Request पर जाएं फिर Proceed पर क्लिक करें । अब सामने आये पेज में अपनी E-Mail id, Mobile No. भरे, Grievance Type में Grievance select करें । Grievance category  में PRAN Related  सेलेक्ट करें, Sub Category में PRAN Account not in Active status - Tier1 सेलेक्ट करें, उसके पश्चात आई Window पर No सेलेक्ट करें, फिर Grievance Raised Against में Against CRA सेलेक्ट करें । उसके पश्चात Grievance description में "My PRAN is frozen due to PAN and KYC. I have attached the pdf of Bank verified FORM S1. So please unfreeze my PRAN as soon as possible"  उसके बाद Click Here to Upload Attachment को सेलेक्ट कर अपनी PDF Upload कर दें और Submit कर दें । यह प्रक्रिया करने के पश्चात जिस फॉर्म की PDF बनाई थी उस फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर रजिस्ट्री भी कर दें ।

रजिस्ट्री हेतु पता -

                             Central Recordkeeping Agency, NSDL e-Governance Infrastructure Limited, Times Tower, 1st Floor, Kamala Mills Compound, Senapati Bapat Marg, Lower Parel(W), Mumbai – 400013

 

3. तीसरे कारण - हर वित्तीय वर्ष Minimum Contribution डिपोजिट नहीं करने के Case में - Online Open कराये PRAN पर यदि आप द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम राशि न डिपॉजिट की गई होगी तो भी आपका PRAN Freeze हो जाएगा । इस स्थिति में अपने PRAN Account में लॉगिन कर के 1000 रुपये ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से जमा कर दें, एकाउंट अनफ्रीज़ ही जायेगा।

          यदि आप PRAN ACCOUNT में Login नही कर पा रहे हैं तो इस वेबसाइट https://enps.NSDL.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाकर NATIONAL Pension System  पर, फिर Contribution पर क्लिक करें मांगी गई Details भरें और अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से Online Payment करें । Payment Successful हो जाने पर 2-3 Working Days में आपका PRAN Unfreeze हो जाएगा।

नोट- जो PRAN विभाग द्वारा मैप (DDO पर Shifted) होते हैं या यह कहे कि जिनका NPS कट रहा है और उनके PRAN पर Show हो रहा है, उन लोगो को हर वित्तीय वर्ष में स्वयं के द्वारा कोई CONTRIBUTION करने की बाध्यता नही है । उनका PRAN कभी इस कारण से फ्रीज़ नही होगा।

 

Online PRAN Opening के समय सबसे पहले रेजिस्ट्रेशन होते ही एक दस अंकों का Acknowledgment No. Generate होता है और जिस डेट को ये Generate होता है उसे Acknowledgment की Date कहते हैं। रेजिस्ट्रेशन होते ही Acknowledgment No. दर्ज किए गए मोबाइल पर SMS और E-Mail पर  आ जाता है।

नोट : जिस किसी के पास Acknowledgment No. और उसकी  Date न हो वे 02224993499 (CRA का CONTACT NO) पर कॉल कर के ये सूचना प्राप्त कर ले।

                                                 Online Filled Form S1 (4-5 पेज का फॉर्म) डाउनलोड करने के लिए PRAN Opening के समय Generate हुए Acknowledgment No, Date और DOB की जरूरत पड़ती है। तभी इस Website https://enps.NSDL.com/eNPS/OnlineSubscriberRegistration.html?appType=main फॉर्म Download किया जा सकता है।

 

सूचनार्थ – अखिलेन्द्र सिंह



इसे भी देखें (See also) :-

Post a Comment

0 Comments

Tags : uptet | uptet news | uptet latest news | only4uptet | up tet | primary ka master | uptet help | shikshamitra | shiksha mitra | shikshamitra news | shikshamitra latest news | uptetnews | uptet syllabus | uptet admit card | basic shiksha | basic shiksha parishad | up tgt-pgt | up basic shiksha prishad | up tgt pgt | up tgt | up pgt | up D.EL.ED | up d.el.ed | up D.EL.ED news | up police | up police news | up si | up si news | up police exam | up police latest news | up si latest news | ssc | up teacher | up teacher news | Basic Shiksha Parishad | Up Basic News | Basic Shiksha | Primary Ka Master Com | Up Basic Shiksha Parishad | Up Basic Shiksha News | Primary Ka Master Current News Today | Primary Master | Basic Shiksha News Today | Basic News | Primary Ka Master News | Primary Ka Master Shiksha mitra | UpdateMart | UpdateMarts | Update Mart | Update Marts | Up Ka Master | Up Basic Shiksha | Up Basic | Basic Shiksha Vibhag | Primary Ka Master Latest News | Up Basic Shiksha Parishad News | Uptet Shikshamitra |Up Tet Primary Ka Master | Aaj Ka Primary Ka Master | Basic Shiksha News Up Today | Up Primary Master | News4bsp | Basic Shiksha news | Basic Ka Master | Basik News | Sarkari Master | Uptet Basic | Primary Master Com | Basic Shiksha Parishad Latest News | www Up Basic News | Up Basic Education News | Primary Ka Master Current News | Up Basic News Today | Up Basic Latest News | Basic Shiksha News In Hindi Today | Primary Ka Teacher | PrimaryKaMaster Latest News | Praymari Ka Mastar | Basic Shiksha Parishad Uttar Pradesh