उपार्जित अवकाश सम्बन्धी नियम
उ० प्र० के परिषदीय शिक्षकों को 14 आकस्मिक अवकाश (CL) के साथ 1 उपार्जित अवकाश (EL) प्रतिवर्ष प्राप्त होगा
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उ०प्र० के पत्र संख्या 1539 दिनांक 08.07.2020 एवं शिक्षा निदेशक बेसिक उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या 28476-570 के द्वारा सम्बन्धित शिक्षकों के सेवा अभिलेखों को मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। शिक्षकों के अवकाश लेखा में उपार्जित अवकाश का अपडेशन नहीं किया गया है जिससे शिक्षक वांछित लाभ से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के पत्रांक / बे०शि०प० / 2953-3337 / 87 - 88 दिनांक 22-04-1987 में वर्णित व्यवस्था कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों के अध्यापक / अध्यापिकाओं को वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-2 के भाग 4 के सहायक नियम 157 ए के प्राविधानो के अर्न्तगत प्रत्येक कलेण्डर वर्ष में एक दिन का उपार्जित अवकाश अनुमन्य / देय होगा के आधार पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा उपरोक्त प्रदत्त निर्देशानुपालन में समस्त परिषदीय शिक्षकों को प्रत्येक कलेण्डर वर्ष में एक दिन का उपार्जित अवकाश अनुमन्यता के आधार पर सेवा गणना करते हुए मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें।
इसे भी देखें :- डिजिटल अवकाश तालिका
इसे भी देखें (See also) :-
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।