नई शिक्षा नीति के तहत वर्ष 2021 में देशभर में निपुण भारत मिशन शुरू किया गया। यह कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों के लिए लागू किया गया, लेकिन आयु सीमा आठ वर्ष निधारित किए जाने के कारण यह कक्षा दो तक ही चलाया जाएगा। बता दें कि निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा दो तक के बच्चों को बुनियादी संख्यात्मकता और साक्षरता हासिल करना हैं। इसमें शिक्षा प्रणाली को एकीकृत, आनंददायक, सर्वसमावेशी और आकर्षक शिक्षा प्रणाली में बदलने पर ध्यान केंद्रित करना है।
Q.निपुण भारत मिशन किस कक्षा तक संचालित किया जाएगा?
Ans. संयुक्त सचिव, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधशासकीय पत्रांक-18-16/2020-15 15(Part 1)/IS 13, दिनांक 18 दिसम्बर 2023 द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020" के परिप्रेक्ष्य में सभी राज्यों के लिये निपुण भारत मिशन प्री- प्राइमरी (बालवाटिका) से कक्षा-2 (अर्थात् 08 वर्ष की आयु तक के लिये ही डिजाइन किया गया है। तत्कम में सम्यक विचारोपरान्त निपुण भारत मिशन का क्रियान्वयन बालवाटिका से कक्षा- 2 तक (अर्थात् 08 वर्ष की आयु) के लिये किये जाने का निर्णय लिया गया है।
🔥The dECOdER Blog🔥
0 Comments
📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।