“मिशन प्रेरणा” उत्तर प्रदेश सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसके माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 1.6 लाख स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास है एवं इसका प्रारंभ मूलभूत शिक्षण कौशल पर विशेष ध्यान देने के साथ शुरु किया गया है। इससे बच्चों में समझ के साथ पढ़ने और बुनियादी गणित की गणना व प्रश्नों को हल करने आदि की क्षमता विकसित होती है, जो कि उनके भविष्य में अन्य कलाओं एवं विषयों के सीखने का आधार बनती है। इसीलिए, सभी छात्रों के अध्ययन के परिणामों में सुधार लाने हेतु, मार्च 2022 तक कक्षा 1 से 5 में मूलभूत शिक्षा प्राप्त करने के लक्ष्य को ही सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। जिसमें समस्त स्कूलों के 80 प्रतिशत बच्चो तथा प्रत्येक विकास खंड द्वारा फॉउण्डेशनल लर्निंग गोल्स प्राप्त करते हुए विकास खंड, जनपद एवं मंडल को प्रेरक घोषित करने का लक्ष्य प्राप्त किया जाना है ।
प्रेरणा तालिका
2 Comments
Please send me All 14 resister name poster link
ReplyDeleteइस लिंक पर है - यहाँ क्लिक करें
Delete📌 यदि आपकी कोई समस्या है तो कृपया यहाँ टिप्पणी करें ।